FARRUKHABAD : लगातार जारी खाद्य विभाग के अधिकारियों की छापेमारी में मिष्ठान दुकानदारों के अलावा अन्य खाद्य सामग्री विक्रेताओं में दहशत तो जरूर पनपा दी है। परन्तु इसका नतीजा क्या होगा यह आज तक सामने नहीं आया है। सोमवार को भी खाद्य विभाग के कर्मचारियो व अधिकारियों ने शहर की कई मिष्ठान दुकानों व खोया विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर सेम्पुल भरे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल शंखवार के नेतृत्व में पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने शहर के घुमना बाजार स्थित हजारी लाल मिष्ठान भण्डार पर बर्फी, चौक स्थित खोया बाजार से राजपाल यादव व रामनिवास की दुकान से खोये के नमूने भरे। अनिल शंखवार ने बताया कि सेम्पुल की छापेमारी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए लगातार जारी रहेगी। जिले में प्रति दिन खाद्य सम्बंधी चीजों के नमूने भरे जायेंगे और दोषी दुकानदारों पर कार्यवाही होगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी झंकार सिंह भी मौजूद रहे।