सफारी ने कार, टैक्सी सहित आधा दर्जन वाहनों को ठोका, कई घायल

Uncategorized

FARRUKHABAD : ए सी और चिकनी चमेली गानों पर मस्त सफारी के अंदर बैठे रिटायर कैप्टन के पुत्र ने गाड़ी स्टार्ट कर चलाने का प्रयास किया तो सफारी हवा से बातें करने लगी। देखते ही देखते सफारी ने सामने से जा रही एक टैक्सी को टक्कर मार दी। पास में ही खड़ी एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। कई बाइकें रौंद डालीं। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। पुलिस ने सफारी सवार युवक को हिरासत में ले लिया है।car

पड़ोसी जनपद मैनपुरी के बेबर नगला दली निवासी रिटायर आर्डिनरी कैप्टन वीरेन्द्र सिंह की सफारी गाड़ी से उनके पुत्र दिलीप यादव आवास विकास स्थित एक प्राइवेट नर्सिंगहोम आये थे। वीरेन्द्र सिंह के परिवारी सुदीप की पत्नी सोनल को प्रसव हेतु भर्ती कराया गया था। गाड़ी वीरेन्द्र सिंह के ही गांव का चालक रूबी लेकर आया था। परिजन अस्पताल में प्रसूता को देखने चले गये। गाड़ी के अंदर वीरेन्द्र सिंह का पुत्र दिलीप बैठा था। दिलीप ने बताया कि वह गाड़ी में बैठकर गाने सुन रहा था और ए सी भी चल रही थी। उसी दौरान गाड़ी में गेयर पड़ गया और यह हादसा हुआ।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सफारी सवार दिलीप ने गाड़ी चलाने का प्रयास किया और वह अप्रशिक्षित चालक था। सफारी शहर क्षेत्र के आवास विकास स्थित हिन्दुस्तान होटल के पड़ोस में बने पेट्रोलपम्प पर खड़ी थी। अचानक गाड़ी स्टार्ट हुई और काफी तेज गति से सड़क पर आ पहुंची। जिससे सामने से गुजर रही टैक्सी संख्या यूपी 76एच/9083 को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टैक्सी पलट गयी और उसमें बैठे फतेहगढ़ के गोला कोहना निवासी संजीव त्रिपाठी घायल हो गये। टैक्सी को टक्कर मारती हुई सफारी ने सामने की दुकान पर नम्बर प्लेट डलवा रहे सिविल लाइन निवासी विजय मिश्रा की कार में जोरदार टक्कर मारी। जिससे उनके नई कार के कई जगह से परखच्चे उड़ गये।emraan vinod

सफारी ने मौके पर खड़ी driverभीमसेन मार्केट निवासी इमरान की पल्सर, रेलवे रोड निवासी प्रशांत पुत्र सत्यप्रकाश की अपाचे संख्या यूपी 76एम/5441 को भी ठोक दिया। टक्कर लगने से प्रशांत भी घायल हो गये। वहीं फतेहगढ़ स्थित ब्लू हैवन रेस्टोरेंट के कर्मचारी विनोद वर्मा की डिस्कवर बाइक यूपी 76जे/1296 भी क्षतिग्रस्त हो गयी और वह भी घायल हो गया।

मौके पर पहुंचे आवास विकास चौकी प्रभारी इन्द्रपाल ने जनता से जैसे तैस बचाते हुए सफारी संख्या एचआर 70 वी/1269 पर सवार आरोपी दिलीप को हिरासत में लेकर आवास विकास चौकी पहुंचाया। मौके पर भीड़ लग गयी। फिलहाल सफारी की गति और बाद में क्षति देखते हुए बहुत बड़ा हादसा टल गया। नही ंतो अगर नम्बर प्लेट लगाने वाले कारीगर सादाव की दुकान पर उसके अलावा अन्य कारीगर भी बैठे थे, अगर विनय मिश्रा की कार सफारी के रास्ते में न आती तो दुकान में बैठे कारीगरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता। दोनो पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा था।

चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि घटना के सम्बंध में अगर तहरीर मिलेगी तो सफारी सवार युवक पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।