Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमतगणना ड्यूटी पर सिपाही की मौत

मतगणना ड्यूटी पर सिपाही की मौत

फर्रुखाबाद: दिल का दौरा पड़ने से मतगणना ड्यूटी पर तैनात सिपाही शमशेर अली की मौत हो गई|

कोतवाली फर्रुखाबाद रेलवे रोड पुलिस चौकी में तैनात सिपाही शमशेर आज सुबह ही ब्लाक नबावगंज में मतगणना की ड्यूटी करने गया था| ड्यूटी के दौरान दोपहर को अचानक उसके सीने में दर्द हुआ बेहोश हो जाने पर दरोगा रामस्वरूप ने उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया| डाक्टर ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया| दरोगा रामस्वरूप ने बताया कि सिपाही की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुयी है|

सिपाही शमशेर ने थाना अम्रतपुर से २३ मार्च २०१० को कोतवाली फर्रुखाबाद में आमद कराई थी| शमशेर अली पड़ोसी जिला एटा थाना राजा का रामपुर ग्राम सिमरई निवासी दराव अली का ४० वर्षीय पुत्र था|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments