Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedडाकघरों में आज से फिर मिलेंगे रसीदी टिकट

डाकघरों में आज से फिर मिलेंगे रसीदी टिकट

लखनऊ|| पांच वर्ष के अंतराल के बाद डाकघरों में गुरुवार से रसीदी टिकटों की बिक्री फिर से शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार व डाक विभाग में हुए नये समझौते के तहत प्रदेश के डाकघरों को रसीदी टिकट बेचने के लिए अधिकृत किया गया है। सरकार रसीदी टिकट बेचने के लिए डाक विभाग को दस प्रतिशत कमीशन देगी।

जरूरत मंद लोग नजदीकी डाकघर से एक रुपये का रसीदी टिकट प्राप्त कर सकेंगे। राजधानी में फिलहाल जीपीओ हजरतगंज में गुरुवार से रसीदी टिकटों की बिक्री शुरू की जा रही है। शहर के अन्य डाकघरों में भी एक सप्ताह के भीतर रसीदी टिकट मिलने लगेंगे।

डाक निदेशक मुख्यालय सचिन किशोर ने बताया कि प्रदेश के डाकघरों में गुरुवार से रसीदी टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार व विभाग के बीच रसीदी टिकटों की बिक्री में कमीशन भुगतान को लेकर विवाद हो गया था। इस कारण डाक विभाग ने वर्ष 2005 में डाकघरों से रसीदी टिकटों की बिक्री बंद कर दी थी लेकिन अन्य प्रदेशों में डाक विभाग को उचित कमीशन दिये जाने से वहां के डाकघरों में रसीद टिकट नागरिकों को उपलब्ध हो रहे थे।

राज्य सरकार व डाक विभाग के संयुक्त प्रयास से अब कमीशन का मामला सुलझ गया है। इसके चलते डाकघरों में फिर से रसीदी टिकटों की बिक्री शुरू हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments