FARRUKHABAD : दीपावली नजदीक आते ही जुआ व सट्टा माफियाओं के दिन बहुर आये हैं। आने वाले चार छः दिनों में जनपद में सट्टा और जुआ जमकर चलेगा। पहले से ही पुलिस कारोबार को संरक्षण दे रही है। लेकिन आला अधिकारियों के निर्देश को देखते हुए पुलिस ने अचानक शहर में धरपकड़ कर 21 लोगों को दबोच लिया। जिनका चालान किया गया।
शहर क्षेत्र के सधवाड़ा तिराहे से राजकुमार पुत्र शिवनंदन निवासी बजरिया, बबलू पुत्र मथुरा प्रसाद व गुड्डू पुत्र लक्ष्मीनरायन निवासी कुइयां बूट मऊदरवाजा को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से 260 रुपये व सट्टा पर्ची बरामद दिखायी गयी। वहीं मदारबाड़ी स्थित गणेश नमकीन भण्डार के निकट से पुलिस ने राकेश मोहन उर्फ पप्पू वर्मा पुत्र राजाराम निवासी नगला सिम्त सुमाल, ओम प्रकाश पुत्र रामप्रकाश निवासी तलैया फजल इमाम, अमर सिंह पुत्र भगवानदास निवासी मोहल्ला मदार बाड़ी के पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची के साथ-साथ 25015 रुपये बरामद किये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं राजीव गांधी नगर स्थित भारत चक्की के सामने से हो रहे सट्टे के फड़ से राजकुमार उर्फ रामू पुत्र शंकरलाल निवासी हाथा सफदर खां, अशोक कुमार बाथम पुत्र रामशरन, राधेश्याम पुत्र विश्नु दयाल निवासी नबाव न्यामत खां पूर्व, छविनाथ पुत्र बनवारीलाल निवासी तलैया फजल इमाम, नंदकिशोर पुत्र आशाराम निवासी राजीवगांधी नगर को सट्टे की खाईबाड़ी करते पकड़ा गया। वहीं 10 लोगों को जुए के फड़ से 52 ताश के पत्तों और 700 रुपये नगद व तलाशी के दौरान 1220 रुपये पुलिस ने बरामद दिखाये।
जुए के फड़ से मनोज पुत्र रामकिशन, सोनू कुमार पुत्र बल्लू कुमार निवासी हाता करम खां, पुनीत पुत्र राकेश तोमर निवासी हाता करम खां, राकेश कुमार पुत्र गणेश प्रसाद साध निवासी मोहल्ला मेमरान, पंकज पुत्र सियाराम निवासी मेमरान, अरुण पुत्र सूरज सिंह निवासी हाता करम खां, सोनेलाल पुत्र रामेश्वर निवासी गढ़िया ढिलावल, श्याम किशोर पुत्र बृजकिशोर निवासी छक्का नाजिर कूंचा, इरफान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी नबाव न्यामत खां का चालान धारा 13जी एक्ट के तहत किया गया।