तहसीलदार के निरीक्षण में गायब मिले बूथों से बीएलओ

Uncategorized

SHAMSHABAD (FARRUKHABAD) : जनपद में मतदाता पुनरीक्षण के लिए बीएलओ द्वारा अपने अपने बूथों पर बैठ कर वोट बढ़ाने व घटाने का कार्य रविवार को किया जाना था। इसी क्रम में तहसीलदार कायमगंज ने शमसाबाद क्षेत्र के विद्यालयों में बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार केा तीन विद्यालयों में बीएलओ अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।TAHSEELDAR

तहसीलदार विनोद कुमार जोशी ने शमसाबाद बूथों का निरीक्षण के दौरान तीन बीएलओ अनुपस्थित मिले। जिनमे शेरवानी टोला प्राइमरी विद्यालय के गजाला खानम, एवी इंटर कालेज में बूथ संख्या 324 अरविंद सिंह, बूथ संख्या 326 रवीन्द्र सिंह अनुपस्थित मिले। जिस पर तहसीलदार ने नाराजगी जताते हुए तीनो अनुपस्थित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिसके बाद मोहल्ला चौखण्डा में लगे बूथों पर भी तहसीलदार ने निरीक्षण किया। tahseeldar kaimganj 1

 

जहां पर बीएलओ के लेट लतीफी से परेशान मतदाताओं ने शिकायत की। मतदाताओं ने बताया कि यह 11 बजे आते हैं। जिससे उन लोगों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। जिस पर तहसीलदार ने बीएलओ को निर्देश दिये कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य समय से व ठीक ढंग से करें। यह राष्ट्रीय कार्य है, इसमें कोई भी खामी नहीं रहनी चाहिए।