Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorized200 लीटर मिलावटी दूध जब्त, चार हिरासत में

200 लीटर मिलावटी दूध जब्त, चार हिरासत में

कानपुर।। दिवाली नजदीक आने के साथ-साथ जिला प्रशासन का मिलावटी दूध और खोये के कारोबारियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी के तहत बुधवा

र को शहर में शुतुरखाना दूध की थोक मंडी पर छापा मारा गया और करीब 200 लीटर मिलावटी दूध जब्त कर लिया गया। इस सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बुधवार की सुबह शहर की दूध मंडी में जैसे ही जिला प्रशासन की टीम पहुंची, दूध का कारोबार करने वाले दूधिए अपना-अपना कैन छोड़कर भाग खड़े हुए। इससे जिला प्रशासन की मिलावटी दूध का कारोबार करने वाले लोगों को रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश धरी की धरी रह गई।

सिटी मैजिस्ट्रेट एच. पी. शाही ने बताया कि शुतुरखाना दूध मंडी में बुधवार की सुबह जिला प्रशासन की टीम ने छापा मारा। जैसे ही दूधियों ने प्रशासन की टीम देखी, वह अपने दूध के कैन छोड़कर भाग खड़े हुए। जिला प्रशासन की टीम ने मौके से करीब 200 लीटर दूध जब्त कर लिया। जांच दल ने बताया कि दूधियों के भाग खड़े होने के चलते उन्हें पकड़ा नहीं जा सका। लेकिन इनके छोड़े गए दूध के नमूने को जांच के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल जांच दल दूध मंडी में मौजूद चार अन्य दूधियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस मिलावटी दूध के असली मालिक कौन है और यह कारोबार कहां से होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments