नियमित रूप से नहीं हो रहा नवीनीकरण व नये राशनकार्ड बनाने का कार्य

Uncategorized

FARRUKHABAD : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएसओ व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है कि जनपद में किये जा रहे राशनकार्ड नवीनीकरण व नये कार्ड बनाने के काय में लापरवाही बरती जा रही है। कार्य अभी तक नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है।atrikt majistrate shriram sachan

कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस समय कोटेदारों व अन्य अधिकारियों द्वारा घर घर जाकर राशनकार्ड नवीनीकरण किये जा रहे हैं लेकिन नये राशनकार्ड बनाने में हीला हवाली बरती जा रही है। नये राशनकार्डों को भी बनाने का आदेश जारी किया जाये।
वहीं उन्होंने शिकायत कि कि नया रसोई गैस कनेक्शन 4500 से 5000 रुपये तक में जारी किया जा रहा है जोकि निर्धारित मूल्य से लगभग दो गुना है। उपभोक्ताओं को अनिवार्य रूप से चूल्हा भी लेने के लिए बाध्य किया जाता है। वहीं सिलेण्डर होम डिलीवरी के समय हाकर उपभोक्ताओं से 450 रुपये होम डिलीवरी के लिए वसूले जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रति सिलेण्डर दो किलो गैस भी कम किये जाने की समस्या अधिकारियों के सामने रखी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिला पूर्ति कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीराम सचान व डीएसओ हिमाशु द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को अति शीघ्र निस्तारित किया जाये, अन्यथा वह लोग बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।

इस दौरान अतुल शर्मा, परमानंद शर्मा, आरती सक्सेना, सुधीर कुमार यादव, राकेश कुमार अग्निहोत्री, जवाहरलाल शाक्य, जगजीवन, सुनील गांधी मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।