गणेश लक्ष्मी पर महंगाई का गृहण – दोगुनी कीमत पर बिक रहीं प्रतिमायें

Uncategorized

FARRUKHABAD : चरमराई देश की अर्थव्यवस्था का असर लक्ष्मी पर भी आ गया है। दूसरों को धन व समृद्धि प्रदान करने वाली लक्ष्मी खुद महंगाई की चपेट में आ गयी हैं। जिससे इस बार दीपावली पर प्रतिमाओं के दाम में दो गुने का इजाफा होने की उम्मीद जतायी जा रही है। उम्मीद क्या वल्कि प्रतिमायें अभी से ही दो गुनी कीमत पर बिकनी शुरू हो गयी हैं।GANESH LAKMI

हिन्दुओं में दीपावली के त्यौहार पर भगवान गणेश व लक्ष्मी जी की प्रतिमाओं को घर में व दुकानों पर स्थापित किया जाता है। पुरानी प्रतिमाओं को विसर्जित करने के बाद पूरे वर्ष नई प्रतिमाओं की पूजा होती है। चंद दिनों बाद दीवाली है। उसको देखते हुए कारीगरों ने 10 दिन पूर्व से ही गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाओं को बनाकर भण्डारण करना शुरू कर दिया है। कारीगरों का मानना है कि इस बार महंगाई की मार की बजह से लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमाओं के दाम दोगुने होंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

100 रुपये में पिछले वर्ष बिकने वाली प्रतिमायें इस वर्ष 175 से लेकर 200 रुपये तक में बिकेगी। 50 रुपये में बिकने वाली प्रतिमायें 75 से 100 रुपये के हिसाब से विक्री की जायेगी। कारीगरों ने मूर्तियों को बनाकर रंगरोगन करना शुरू कर दिया है।GANESH LAKMI1

महंगाई की मार इस बार दीपावली के त्यौहार पर आम आदमी की कमर जरूर तोड़ेगी। लेकिन उससे दुकानदारों को कोई गुरेज नहीं। जेब तो खरीददार की कटना तय है।