करवा चौथ पर ससुराल में बीबी से मिलने गया इंस्पेक्टर के पुत्र की पिटाई

Uncategorized

Sonuफर्रुखाबाद: अदालत में तलाक का मुकदमा और दिल में प्यार की हलचल| दोनों एक साथ नहीं टिक सकती| सोनू की देर रात नगर के तलैया मोहल्ले में उसकी ससुराल में जमकर पूजा हो गयी| जब सारे उत्तर भारत में पति पूजे (करवा चौथ पर) जा रहे थे सोनू की पूजा उसके सालो ने लात घूसों और जूतों से कर दी| फटेहाल घायल सोनू ने कोतवाली में पहुच अपना दर्द सुनाया तो पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्यवाही कर दी|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
अमृतपुर तहसील के ग्राम जिठौली निवासी सोनू पुत्र इंस्पेक्टर मंगलवार की शाम अपनी ससुराल नगर क्षेत्र के तलैया मोहल्ले में अपनी बीबी विभा से मिलने जा पंहुचा| दरअसल में शादी के बाद दोनों में अनबन हो गयी तो बीबी सोनू को छोड़ अपने मायके रहने लगी और अदालत में तलाक का मुकदमा चलने लगा| मगर सोनू फिर भी विभा के साथ रहना चाहता था| उसके दिल में उमड़ा प्यार उसे ससुराल ले आया| सोचा कि हो सकता है आज के दिन करवा चौथ के चक्कर में उसे विभा अपना ले| मगर हमेशा जैसा सोचो वैसा होता नहीं है| ससुराल पहुचते ही सोनू के सालो ने सोनू की जमकर धुनाई कर दी|

लोहिया अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराने पंहुचा सोनू दर्द से कराह रहा था| दूसरे पक्ष से पुलिस ने नितिन कुमार गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता और संजीव गुप्ता पुत्र हरिओम निवासी हटा करम खा को भी शांति भंग की धारा में चालान कर दिया|