Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रेमी-प्रेमिका ने विवाहिता को पीटा

प्रेमी-प्रेमिका ने विवाहिता को पीटा

फर्रुखाबाद: यह कहावत सटीक बैठती है कि प्रेम-प्रसंग में फंस जाने के बाद आदमी अंधा हो जाता है| वह प्यार की पींगे बढाने के लिए कुछ भी कर सकता है|

फर्रुखाबाद के मेजर एसडी कालेज से बीएड करने वाले भूपेन्द्र शर्मा ने यही करके दिखाया है| हुआ यह कि जिला फिरोजाबाद के थाना व् कस्बा एका निवासी भूपेंद्र ने फोन करके पत्नी सुमन को आज कालेज बुलाया| भूपेंद्र अपनी प्रेमिका आरती के साथ मौजूद था| सुमन के पहुँचते ही भूपेंद्र व् आरती ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और मुकद्दमा वापस न लेने पर जान से मार डालने तक की धमकी दी|

सुमन रोती बिलखती कोतवाली फतेहगढ़ गई और पति व् उसकी प्रेमिका के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी| मैनपुरी निवासी सुमन ने बताया कि मेरा ४ वर्ष पूर्व भूपेंद्र से विवाह हुआ था| विवाह के बाद भोलेपुर में किराए पर रहने वाले पति भीमसेन मार्केट के निकट रहने वाली आरती से प्रेम हो गया| मेरी उपेक्षा किये जाने पर मैंने पति के विरुद्ध अदालत में मुकद्दमा कर दिया है| पति ने अपनत्व जताकर फोन करके मुझे बुलाया था|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments