डीएम एसपी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, कैदियों ने की सही इलाज न मिलने की शिकायत

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार व पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने जिला जेल का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैदियों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि उन्हें बीमारी का सही इलाज नहीं मिल रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को सही इलाज कराने के निर्देश दिये।dm pawan kumar

डीएम एसपी ने ने जिला जेल के बैरिंग नम्बर 7, 6, 4 में जाकर निरीक्षण किया व कैदियों से पूछताछ की। जिस पर कैदियों ने कहा कि वह लोग बीमार हैं। उन्हें समय से इलाज नहीं मिल रहा है। कैदियों ने मांग की कि उनका इलाज लोहिया अस्पताल में कराया जाये। जिस पर जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि बीमार कैदियों का इलाज ठीक ढंग से करायें। यदि जेल के अंदर दवाई इत्यादि की कमी है तो उन्हें बताया जाये अतिरिक्त दवा की व्यवस्था की जायेगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिसके बाद जिलाधिकारी पवन कुमार व एसपी जोगेन्द्र कुमार ने बैरिंगों में नाजायज व प्रतिबंधित सामान की तलाशी करायी। जिस पर कैदियों के पास से कोई भी प्रतिबंधित सामान बरामद नहीं हुआ।