Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedखोंटी हो गई करवाचौथ

खोंटी हो गई करवाचौथ

फर्रुखाबाद: महिलाओ के लिए करवाचौथ ब्रत सवसे बड़ा त्यौहार होता है इस दिन के लिए वह पूरे साल वेसव्री से इंतजार करती है| आर्थिक तंगी के कारण गरीव महिलाए जुगाड़ करके वडी धूम धाम से पति की लम्वी उम्र के लिए दुआ करती है|

नगर के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी रजनीश की पत्नी के साथ वीती रात ऐसा हादसा हुआ कि वह जिन्दगी भर भूल नहीं पायेगी| गीता जव करवाचौथ का पूजन कर रही थी उसी समय उसने कमरे में तेज रोशनी के साथ धुँआ निकलते देखा

अनहोनी घटना के आशंका से वह तेजी से कमरे में पहुची तो वहां का नजारा देखकर वह घबरा गई पति आग से वुरी तरह जल रहा था शोरशराबा मचने पर परिजनों ने रजनीश की आग बुझाई|

उसका घर पर ही इलाज किया गया हालत विगड़ने पर रजनीश को उसके भाई गुड्डू ने आज सुबह लोहिया में भर्ती कराया| तीमारदारी में लगी गीता ने बताया कि सिलाई का काम करने वाले पति नशा करते है| वह बीती रात शराब पीकर घर आये और कमरे में लेट गए ऊपर रखी जलती डिब्बी गिरने से कपड़ो में आग लग गई|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments