दो दिन में फर्जी मदरसा संचालक के विरुद्व कार्यवाही न हुई तो ऐनुल हसन फिर बैठेंगे अनशन पर

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सरायमेदा निवासी रिटायर्ड शिक्षक द्वारा अनशन कर फर्जी मदरसा संचालक के खिलाफ जांच की मांग जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी ने तीन दिन में जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर अनशन तुड़वा दिया था। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही न होने से पुनः ऐनुल हसन ने जिलाधिकारी से मिलकर अनशन शुरू करने की बात कही। डीएम ने दो दिन का समय और मांगा है।anul husan - bsa narendra kumar - absa sumit kumar

जिलाधिकारी पवन कुमार को इस सम्बंध में पत्र सौंपकर ऐनुल हसन ने कहा है कि उनके द्वारा शिकायत के बाद भी अभी तक फर्जी मदरसा संचालक के विरुद्व जांच कर कार्यवाही नहीं की जा सकी है। वादे के मुताबिक तीन दिन में जांच कर कार्यवाही की जानी थी। यदि जांच जल्द पूरी नहीं की गयी तो वह दोबारा अनशन पर बैठेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

फर्जी मदरसा संचालन की जांच में ऐनुल हसन ने अपने पत्र में जेएनआई न्यूज का भी हवाला दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि दो दिन का समय और दिया जाये, जिसके बाद कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। ऐनुल हसन ने इस सम्बंध में जिलाधिकारी को फैक्स भी भेजा है।