1 नवंबर से मोबाइल कंपनी बदलो, नंबर नहीं

Uncategorized

भारत में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल 1 नवंबर से बिना नंबर बदले मोबाइल ऑपरेटर बदलने की सुविधा यानी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू हो जाएगी। संचार मंत्री ए राजा ने कहा है कि सबसे पहले हरियाणा से इस खास सर्विस की शुरूआत की जाएगी। इसके बाद धीरे धीरे पूरे देश में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी लागू हो जाएगी।

संचार मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक 20 दिसंबर तक दस और सर्किल में ये सुविधा मिलने लगेगी। इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद आप सर्विस और कॉल रेट के हिसाब से अपनी पसंद का मोबाइल ऑपरेटर चुन सकेंगे। खास बात ये है कि इसके लिए आपको अपना नंबर बदलने की जरूरत नहीं है। हालांकि इसके लिए ग्राहकों मामूली फीस भी चुकानी होगी।