मुहं से उंगली काट हत्यारोपी की पत्नी पहुंची थाने

Uncategorized

FARRUKHABAD : कानून भले ही अंधा हो लेकिन अपराध करने वाले हर तरीके का हथकंडा अपनाते हैं। मुकदमा कैसे लिखा जायेगा, परिस्थितियां कैसे बनेंगी, धारायें कौन कौन सी है, यह सब जानकारी शहर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी खूब है। इसका जीता जागता मामला तब सामने आया जब हत्यारोपी की पत्नी विरोधियों को फंसाने के लिए अपने मुहं से खुद उंगली काटकर थाने पहुंच गयी व पुलिस को तहरीर तक दे डाली।

बताते चलें कि बीते 17 अक्टूबर की शाम कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी रामसेवक के 16 वर्षीय पुत्र कुलदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मामला पानी भरने को लेकर हुए विवाद में बताया गया था। मृतक के चाचा रामनिवास पुत्र सूबेदार ने सुग्रीव, विश्राम, नेता पुत्रगण बालिस्टर व बालिस्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिन पर पुलिस अभी जांच कर रही है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

रविवार को बालिस्टर की पत्नी नन्हींदेवी कमालगंज थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि वादी पक्ष के लोगों सूबेदार, रामनिवास, रामप्रकाश आदि ने उसके साथ मारपीट कर उसकी उंगली चुटहिल कर दी। पुलिस को तहरीर भी दी गयी।

थानाध्यक्ष दिलेश कुमार ने बताया कि महिला खुद मुंह से उंगली काटकर थाने आयी है। फिर भी तहरीर के आधार पर जांच की जायेगी।