Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसीएमओ की गोली मारकर हत्या

सीएमओ की गोली मारकर हत्या

लखनऊ|| लखनऊ के विकासनगर इलाके में आज सुबह परिवार-कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

सीएमओ(परिवार-कल्याण) एवं बलरामपुर अस्पताल के विरष्ठ चिकित्सक विनोद कुमार आर्या की सुबह दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने विकासनगर स्थित उनके घर के पास हत्या कर दी।

विकासनगर थाना-प्रभारी गंगेश त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि डॉक्टर आर्या रोज की तरह आज सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे। घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाश उनकी गोलीमार कर हत्या करके मौके से फरार हो गए।

त्रिपाठी ने कहा कि किन लोगों ने हत्या की और उनका मकसद क्या है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की जांच की जी रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments