निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उमड़ी भीड़

Uncategorized

FARRUKHABAD : सामाजिक संस्था संस्कार भारती द्वारा आयोजित किये गये निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विभिन्न रोगों का परीक्षण किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने पहुंचकर परीक्षण शिविर का लाभ उठाया।DR. JYOTI GUPTA

ठंडी सड़क स्थित नव ज्योति क्लीनिक एवं आई केयर सेन्टर पर आयोजित परीक्षण शिविर में डा0 नवनीत गुप्ता, डा0 ज्योति गुप्ता, डा0 पल्लवी सोमवंशी, डा0 ऋतु सोमवंशी के अलावा गुड़गांव के वेदांता हास्पिटल से कैंसर रोग विशेषज्ञ डा0 अतुल कुमार गुप्ता ने भी मरीजों को उचित परामर्श व चिकित्सीय सुविधायें प्रदान करायीं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]DR. NAVNEET GUPTA

परीक्षण शिविर में सामान्य शरीर परीक्षण, नेत्र परीक्षण, दन्त परीक्षण, अस्थमा, मधुमेह आदि रोगों का निःशुल्क परामर्श दिया गया। प्रातः 9 बजे से शुरू हुए शिविर दोपहर 12 बजे तक चलता रहा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से मरीज पहुंचे। कार्यक्रम में निमिष टन्डन, अनुभव सारस्वत, सुरेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे।