मुकदमा दर्ज न होने पर आक्रोषित ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम

Uncategorized

FARRUKHABAD :  मथुरा में गैस टैंकर में आग लगने के दौरान गैसिंगपुर निवासी चालक की जलकर बीते दिन मौत हो गयी थी। मुकदमा दर्ज न होने से गुस्साये ग्रामीणों नें इटावा वरेली मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार पटेल मौके पर पहुचे और उन्होने ग्रामीणों को समझा वुझाकर वमुश्किल जाम खुलवाया।jam
मथुरा में एआरटीओ के द्वारा बीते दिन चेकिंग में मची भगदड़ से अनियन्त्रित गैस टैंकर पलट गया जिससे थाना मोहम्मदाबाद के मुडग़ांव गैसिंगपुर निवासी राजकुमार पुत्र रामकिशोर की टैंकर में आग लगने से मौत हो गयी। घटना के मामले में पुलिस के द्वारा कार्यवाही न करने से परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होने इटावा वरेली मार्ग पर जाम लगा दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

ग्रामीणों नें मांग की मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाये। मृतक चालक राजकुमार अपनी तीन पुत्रियों को छोड़ गया। उनकी अन्य कोई कमाई का साधन नहीं। परिजनों नें पुलिस से गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस नें कोई कार्यवाही नहीं की जिसकी बजह से जाम लगाया गया।

एसडीएम सदर राकेश कुमार पटेल मौके पर पहुंचे और उन्होने जाम लगाये ग्रामीणों व परिजनों को समझाया वुझाया। एसडीएम नें पीडि़त परिवार को आश्वासन दिया कि वह हर सम्भव मदद करने को तैयार हैं। जिस पर ग्रामीण सहमत हो गये। जब कहीं जाम वामुश्किल खुल सका।