Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगोली मारने में 4 के विरुद्ध मुकदमा

गोली मारने में 4 के विरुद्ध मुकदमा

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र के गाँव बराकेशव में पूर्व प्रधान के भतीजे को गोली मारने के मामले में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

थाना क्षेत्र के ग्राम बराकेशव निवासी अवनीश कुमार अपने चाचा राकेश के साथ वोट डालकर घर वापस जा रहे थे। २५ अक्टूबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे जैसे ही गांव के ही अरविंद के खेत के पास पहुंचे। उसी समय गांव के ही निवासी कल्लू, नीरज व उसके साथियों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर लोगों ने नाजायज असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया।

एकाएक फायरिंग की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। फायरिंग में एक गोली अवनीश कुमार के सीने पर लगी। घायल अवनीश के पिता दिनेश की तहरीर पर गांव के ही कल्लू, नीरज, मनोज कुमार व मितेन्द्र सिंह निवासी बराकेशव के खिलाफ धारा 324 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। अवनीश पूर्व प्रधान तथा प्रधान पद प्रत्याशी निर्मला देवी के देवर का पुत्र है। घायल अवनीश को पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments