भाजपाइयों का जत्था कानपुर रवाना, यूनीवर्सिटी में उतरेगा नमो का पुष्पक विमान

Uncategorized

FARRUKHABAD : शुक्रवार शाम से ही जिले के भाजपा नेता कानपुर के लिए रवाना होने लगे। रात भर यह दौर चला। प्रातः रेल से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली के लिए रवाना हो गये। ट्रेन से लोकसभा टिकट के कई दावेदार भी कानपुर गये हैं।SUNEEL DUTT DIWEDI - MUKESH RAJPUT - GYANESH GAUR - DILEEP BHARADWAJ - RAMVEER SHUKLA THAKURI

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा टिकट के दावेदारों के लिए यह रैली प्रतिष्ठा का विषय अवश्य बनेगी। पर्यवेक्षक दावेदारों की भीड़ पर पैनी नजर गड़ाये हैं और रिपोर्ट आला कमान को दी जायेगी। ऐसा कहना है पार्टी सूत्रों का। फिलहाल प्रातः फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर लोकसभा टिकट के दावेदार मुकेश राजपूत के अलावा मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़, महामंत्री रामवीर शुक्ला, प्रांशुदत्त द्विवेदी पहुंचे और रैली में जा रहे कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया।mukesh rajput

 

लेकिन जिला महामंत्री विमल कटियार के द्वारा चार बसें और 50 चार पहिया वाहनों का वयान छपने के बाद वास्तव में भीड़ काफी कम ही दिखी। जिसको लेकर भाजपा नेताओं में खिन्नता नजर आयी। प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कादरीगेट के निकट युवा मोर्चा की तरफ से जा रही बस को रवाना किया तो वहीं मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशनों पर रैली में जा रहे कार्यकर्ताओं को लंच पैकिट उपलब्ध कराये। मुकेश राजपूत भी ट्रेन से कानपुर के लिए रवाना हुए।SUNEEL DUTT DIWEDI
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लोकसभा टिकट की दावेदार डा0 रजनी सरीन एक दिन पूर्व ही कानपुर पहुंच गयीं। फिलहाल बसों और छोटे वाहनों में कितने कार्यकर्ता पहुंचेंगे, यह कुछ समय बाद साफ हो जायेगा। मोदी सभा स्थल पर तकरीबन तीन बजे पहुंचेंगे। उनके उतरने के लिए हैलीपैड छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बनाया गया है। जहां से वह कार द्वारा सभा स्थल पर पहुंचकर भाजपा की लहर को गति प्रदान करेंगे।