FARRUKHABAD : शुक्रवार शाम से ही जिले के भाजपा नेता कानपुर के लिए रवाना होने लगे। रात भर यह दौर चला। प्रातः रेल से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली के लिए रवाना हो गये। ट्रेन से लोकसभा टिकट के कई दावेदार भी कानपुर गये हैं।
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा टिकट के दावेदारों के लिए यह रैली प्रतिष्ठा का विषय अवश्य बनेगी। पर्यवेक्षक दावेदारों की भीड़ पर पैनी नजर गड़ाये हैं और रिपोर्ट आला कमान को दी जायेगी। ऐसा कहना है पार्टी सूत्रों का। फिलहाल प्रातः फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर लोकसभा टिकट के दावेदार मुकेश राजपूत के अलावा मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़, महामंत्री रामवीर शुक्ला, प्रांशुदत्त द्विवेदी पहुंचे और रैली में जा रहे कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया।
लेकिन जिला महामंत्री विमल कटियार के द्वारा चार बसें और 50 चार पहिया वाहनों का वयान छपने के बाद वास्तव में भीड़ काफी कम ही दिखी। जिसको लेकर भाजपा नेताओं में खिन्नता नजर आयी। प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कादरीगेट के निकट युवा मोर्चा की तरफ से जा रही बस को रवाना किया तो वहीं मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशनों पर रैली में जा रहे कार्यकर्ताओं को लंच पैकिट उपलब्ध कराये। मुकेश राजपूत भी ट्रेन से कानपुर के लिए रवाना हुए।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लोकसभा टिकट की दावेदार डा0 रजनी सरीन एक दिन पूर्व ही कानपुर पहुंच गयीं। फिलहाल बसों और छोटे वाहनों में कितने कार्यकर्ता पहुंचेंगे, यह कुछ समय बाद साफ हो जायेगा। मोदी सभा स्थल पर तकरीबन तीन बजे पहुंचेंगे। उनके उतरने के लिए हैलीपैड छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बनाया गया है। जहां से वह कार द्वारा सभा स्थल पर पहुंचकर भाजपा की लहर को गति प्रदान करेंगे।