मोदी ने ली चुटकी, खजाने के बजाय ब्लैक मनी खोदे सरकार

Uncategorized

Modiलखनऊ। उत्तर प्रदेश के डौंडिया खेड़ा गांव में 19वीं शताब्दी के राजा राव रामबख्श सिंह के किले में 1000 टन सोना होने के दावे के बीच भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) ने खुदाई शुरू कर दी है। यहां सोना होने का दावा साधु शोभन सरकार ने किया है। इस बीच डौंडिया खेड़ा गांव सिसायत के मैदान में तब्दील होते जा रहा है। कोई इस खजाने से भारती की आर्थिक स्थिति सुधरने की बात कर रहा है तो इसका मजाक उड़ा रहा है।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले में केन्द्र सरकार पर चुटकी ली है। मोदी ने कहा जिस तरह सोने के खजाने का दावा किया जा रहा है, और सरकार ने भी खुदाई के लिए लोगों को भेज दिया, इस बात पर पूरी दुनिया मजाक उड़ा रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार विदेशी बैंकों में जमा पैसे को वापस ले आए तो फिर 1000 टन सोना खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं मोदी इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने पलटवार किया है। रेणुका ने कहा कि नरेंद्र मोदी की यही सबसे बड़ी समस्या है कि वो बिना होमवर्क के कुछ भी बोल देते हैं। उन्होंने बताया कि खुदाई से पहले इस इलाके का जीएसआई ने सर्वे किया, और पता चला कि यहां कोई मेटल है, लेकिन ये सोना है या कुछ और ये तो खुदाई के बाद ही पता चलेगा। रेणुका ने कहा अगर मोदी को ब्लैक मनी की इतनी ही जानकारी है तो हम उसकी भी खुदाई करके उन्हें दे देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया ने इसे मामले को ज्यादा तुल दे दिया है।

दरअसल आज खुदाई से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी और डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने साधु शोभन सरकार से मुलाकात की और दोनों ने करीब चालीस मिनट बंद कमरे में बातचीत की। शोभन सरकार ने खजाना मिलने की स्थिति में अधिकांश हिस्सा राज्य के विकास में खर्च करने की मांग उठाई है। यादव के अनुसार साधु ने उन्हें कानपुर, बिठूर, फतेहपुर में भी खजाना होने की सूचना दी है।

गौरतलब है कि शोभन सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री चरण दास महंत से खजाने के संबंध में जिक्र किया था। इसके बाद भारतीय भूगर्भ विभाग ने मौके का निरीक्षण किया और एएसआई से खुदाई करवाने की सिफारिश की थी।