भूमि पर कब्जे के विवाद में सभासद व व्यापारी नेता के बीच चले डंडे

Uncategorized

SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : थाना शमशाबाद क्षेत्र के मोहल्ला राजो टोला में भूमि कब्जे के विवाद में सभासद व उनके चचेरे भाई व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष के बीच लाठी-डंडे चल गए। पुलिस ने मामले की जवाबी एनसीआर दर्ज कर आरोपी सभासद चांद मियां समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

राजो टोला निवासी सभासद चांद मियां की चचेरे भाई व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के नगर अध्यक्ष आरिफ से दरवाजे के सामने खाली भूमि पर कब्जे को लेकर तकरार चल रही है। गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच भूमि कब्जे को लेकर हुई कहासुनी तूल पकड़ गई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। इससे सभासद चांद मियां, उनके भाई लाल मियां तथा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष के पिता वसीर भाई तालिब घायल हो गए। घटना के संबंध में सभासद लालमियां ने व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आरिफ व उनके भाई तालिब, रागिब तथा आशिक के विरुद्ध जबकि तालिब ने सभासद चांद मियां व उसके भाई लाल मियां, वसीम व नफीस के खिलाफ जवाबी एनसीआर दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि झगड़े के मामले में सभासद चांद मियां, लालमियां, तालिब व रागिब को हिरासत में लिया गया है।