किशोर को गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में चार पर मुकदमा दर्ज

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर में बीती रात एक किशोर को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के मामले में किशोर के चाचा ने चार लोगों के विरुद्व मुकदमा दर्ज कराया है।so

विदित हो कि बीते बुधवार को शाम लगभग साढ़े 9 बजे जगन्नाथपुर में हैन्डपम्प पर पानी भरने को लेकर रामसेवक व सुग्रीव के परिजनों में विवाद हो गया। विवाद के बाद सुग्रीव व उसके परिजनों ने रामसेवक के 16 वर्षीय पुत्र कुलदीप को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मृतक कुलदीप के चाचा रामनिवास पुत्र सूबेदार ने हत्या की रिपोर्ट गांव के ही सुग्रीव पुत्र बालिस्टर, विश्राम पुत्र बालिस्टर, नेता पुत्र बालिस्टर व बालिस्टर के खिलाफ दर्ज कराई। थाना कमालगंज में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि अभियुक्तगणों से उनके भतीजे कुलदीप का नल पर पानी भरने को लेकर आये दिन विवाद होता रहता था। बुधवार को लगभग साढ़े 9 बजे सुग्रीव, विश्राम, नेता व बालिस्टर एक साथ घर में घुसकर आये तथा मारपीट करने लगे ओर तमंचा निकालकर भतीजे कुलदीप को गोली मार दी। परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। जगन्नाथपुर में किशोर की हत्या की खबर लगते ही सनसनी फैल गयी। पुलिस को सूचना दी गयी व किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र लाया गया जहां पर चिक्तिसकों ने उसके शव को मृत घोषित कर दिया।

विदित हो कि जगन्नाथपुर चर्चित ग्राम टाडा बहरामपुर का मजरा है। जहां पर इससे पूर्व थानाध्यक्ष व पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था।