मोदी के लिए कानपुर में 100 फुट लंबा मंच

Uncategorized

modiलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उत्तर प्रदेश इकाई पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कानपुर में 19 अक्टूबर को होने वाली रैली को ऐतिहासिक बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। मोदी रैली में 100 फुट लंबे मंच से संबोधित करेंगे। इसके अलावा पूरे मैदान में करीब 100 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। कानपुर के इंदिरानगर स्थित मैदान में आयोजित मोदी की रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी के दिल्ली से लेकर लखनऊ तक नेता दिन रात जुटे हुए हैं।

कानपुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि जहां से मोदी संबोधन करेंगे वह 100 फुट लंबा और 30 फुट चौड़ा बनाया गया है। इस मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा दो मंच और बनाए गए हैं जिनमें प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी विराजमान होंगे। बीजेपी का अनुमान है कि इस रैली में करीब तीन लाख लोग आएंगे। मोदी की बात लोगों तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पूरे मैदान में करीब 100 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी।

बीजेपी ने मोदी की इस रैली को ‘विजय शंखनाथ रैली’ का नाम दिया है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में होने वाली मोदी की यह पहली चुनावी रैली सफल रही तो बीजेपी नेताओं और कार्यकताओं में जोश आएगा। बीते दो दिन से कानपुर में डेरा डाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी हर रोज रैली की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। वाजपेयी ने कहा कि शनिवार को हमारे नेता और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दोपहर 2.35 बजे मैदान में पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि मोदी को सुनने की ललक के कारण लगातार युवा वर्ग सहयोगी की भूमिका में अग्रसर हो रहा है और इसी वर्ग की ताकत के भरोसे भाजपा रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि फेसबुक, ट्विटर और सीधे 022-45014501 नंबर पर डायल कर भाषण को सुना जा सकता है। इसी तरह रैलियों से संबंधित जानकारी 09328280005 पर मिस्ड काल करके ली जा सकती है।

वाजपेयी और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक श्रीकांत शर्मा की मौजूदगी में बुधवार को रैली में सोशल मीडिया के प्रयोग पर चर्चा हुई। मोदी की रैली के जरिए प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की रणनीति बनाई गई। प्रयोग के तौर पर बुधवार की बैठक को सोशल मीडिया के जरिए 5 लाख लोगों तक पहुंचाया गया।