लखनऊ|| उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी पर हमले की साजिश रचने के आरोपी फरार समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक विजय मिश्रा पर इनाम की राशि बढ़ाकर 2.5 लाख रूपये कर गई दी है। मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं।
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) बृजलाल ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि फरार सपा विधायक पर पहले पुलिस महानिरीक्षक इलाहाबाद जोन की तरफ से 15 हजार रूपये का इनाम घोषित था। अब प्रदेश सरकार ने उस इनाम राशि को बढ़ाकर ढाई लाख रूपये करने के फैसला किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार सपा विधायक की गिरफ्तारी के लिए एसटीएस की टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस के मुताबिक मंत्री पर हमले को अंजाम देने वाले अपराधी राजेश पायलट ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कबूला कि पूरी साजिश विधायक विजय मिश्रा ने रची थी और उसे धन व संसाधन आदि मुहैया कराए थे। मंत्री पर हमले के बाद से फरार पायलट को इसी महीने विशेष कार्रवाई दस्ते (एसटीएफ) द्वारा मुंबई से गिरफ्तार किया गया। पायलट ने पुलिस को बताया कि कि विजय मिश्रा ने यह साजिश सपा नेता एवं ब्लॉक प्रमुख (चाका, इलाहाबाद) दिलीप मिश्रा के कहने पर तैयार की जो उसका रिश्तेदार है। दिलीप और मंत्री नंदी केबीच सालों से व्यावसायिक और राजनीतिक प्रतिद्वंदिता चली आ रही थी।
गौरतलब है कि गत 12 जुलाई को इलाहाबाद में मंत्री नंदी पर उनके घर के पास हुए हमले में एक पत्रकार सहित दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि मंत्री सहित अन्य चार लोग घायल हो गए थे।