यूपी में अफसरों की करतूत- विकास कार्यो के समीक्षा में बच्चो से झलवाये समाजवादी पंखे

Uncategorized

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जहां सूबे में छात्रों को लैपटॉप, बेरोजगारों को भत्ता और कन्याओं को कन्या विद्याधन बांट रहे हैं, वहीं उनके राज में अधिकारी ऐसी करतूत कर रहे हैं जिसे देखकर शायद वो भी शर्मसार हो जाएं। मामला जनपद शामली के लोहिया ग्राम हसनपुर का है जहां आला अफसर पहुंचे हुए थे। ठाठ-बाट से रहने के आदी ये अधिकारी घंटों तक बच्चों से हवा कराते रहे।
samajwadi-pankha
इस कारनामे को अंजाम देने वाले अधिकारी हैं सूबे के समाज कल्याण विभाग और पिछड़ा वर्ग के प्रमुख सचिव सुनील कुमार। सुनील कुमार जनपद शामली के लोहिया ग्राम हसनपुर में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करने गए थे। गांव के निरीक्षण के बाद इनके लिए गांव के ही एक स्थान पर बैठने की व्यवस्था की गई थी। चूंकि समय दोपहर का था तो इन्हें गर्मी सताने लगी। आनन-फानन में चार हाथ के पंखों की व्यवस्था की गई। गांव के ही चार छोटे-छोटे बच्चों को इस काम पर लगा दिया गया।

बच्चे घंटों तक सचिव साहब और जनपद के डीएम साहब प्रवीन कुमार को हवा करते रहे। इतना ही नही बच्चों ने जब बीच में जाना चाहा तो उन्हें डांट दिया गया। मजबूरन ये बच्चे घंटों तक दोनों अफसरों की सेवा करते रहे। जब अधिकारियों से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया।