बुराई पर अच्छाई की जीत, श्रीराम ने किया अहंकारी और अत्याचारी रावण का वध

Uncategorized

FARRUKHABAD : विजय दशमी के पर्व पर कायमगंज नगर के मंडी समिति परिसर में  सम्पन्न हुये श्रीराम लीला में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने अहंकारी और अत्याचारी रावण का वध किया। वहीं इस राम रावण के युद्ध में असत्य के प्रतीक रावण पर सत्य के प्रतीक भगवान श्रीराम की विजय की हुई।
विजय दशमी के पर्व पर कायमगंज नगर के मंडी समिति के परिसर में रामलीला मंचन किया गया। जिसमें भगवान श्रीराम ने अहंकारी और अत्याचारी रावण के साथ भयंकर युद्ध किया और अंत में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने अहंकारी का वध किया वैसे ही वहां मौजूद भीड ने भगवान श्रीराम के जयकारे लगाना शुरू कर दिये। ram ravan copy

 

वहीं विजय दशमी के पर्व पर भारी संख्या में लोगों की भीड मंडी समिति कायमगंज में देर रात तक लगी रही। लोग श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे बुराई पर अच्छाई की जीत होने पर लोग एक दूसरे को बधाई देते दिखे। वहीं रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतलों को निश्चित समय पर फूंका गया। इसके बाद आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया। ज्यों ज्यों रात का अंधेरा बढ़ रहा था।वैसे ही आतिशबाजी अपने शबाब पर नजर आ रही थी।

आसमान में छोडे गये राकेटों से पूरा आसमान तेज चमक और आतिशबाजी के गडगडाहट से गुंजायमान था।  बच्चों ने चाट, पकौडी का भरपूर आनंद उठाया। राम रावण युद्ध से पूर्व श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमान की आरती उतार कर उनका पूजन अर्चन नगर के प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति चन्द्रप्रकाश अग्रवाल ने किया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात था, हर आने जाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर थी। इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह, सीओ अशोक कुमार रावत, कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह स्वयं मेले पर नजर रखे हुये थे। वहीं राम रावण युद्ध शुरू होने से लेकर रावण, कुम्भकरण, मेघनाथ के वध के बाद तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने भारी भीड़ को देखते हुये चौकीदारों की भी ड्यूटी लगा दी थी।

लक्ष्मी नारायन अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, डा0 मिथलेश अग्रवाल, हरेराम अग्रवाल, रामप्रकाश कल्लू यादव, नीरज अग्रवाल, ब्रजेश गुप्ता, मनोज कौशल, सुरेन्द्र गुप्ता, पवन गुप्ता, अनुपम अग्रवाल, संजय गुप्ता, उमेश गुप्ता, गंगासरन मिश्रा, प्रतीक कौशल, विनय अग्रवाल, कमलेश गुप्ता, दिनेश राठौर, अनिल अग्रवाल, मुन्नालाल गुप्ता, अमरनाथ दुबे, आदेश अग्निहोत्री, दीपक राज अरोरा, हुक्म चंद वर्मा, अमित सेठ, विकास सेठ, सत्यनारायन अग्रवाल, संजय वंशल, अजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अभिजीत वर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।