नये राशनकार्ड बनाने के लिए घर घर जायें ग्राम सचिव: डीएसओ

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में नये राशनकार्ड बनाने की प्रक्रिया पर लगभग एक वर्ष से ग्रहण लगा हुआ है। जिससे राशनकार्ड से वंचित लोग काफी परेशान हैं व दफ्तरों के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। वहीं शासन द्वारा राशन कार्ड सत्यापन की पुरानी प्रक्रिया को निरस्त करते हुए नई प्रणाली लागू की है। जिसके तहत अब घर घर पुराने राशन कार्डों का सत्यापन किया जायेगा व नये राशनकार्डों के आवेदन लिये जायेंगे।dso himanshu

जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने जिला कलेक्ट्रेट में बैठक कर ग्राम सचिवों को नये राशनकार्ड आवेदन पत्र भरने व सत्यापन करने के बारे में बताया। डीएसओ ने निर्देशित किया कि सभी ग्राम पचांयत अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर राशन कार्डों का सत्यापन करें।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सत्यापन के बाद तीन सप्ताह के अंदर पूरे ग्रामों की सूची उपलब्ध करायें। परिवारों के मुखिया व उनके घर में सदस्यों का पूरा विवरण होना अति आवश्यक है। नये राशन कार्डों के लिए भी फार्म भर सकते हैं। जिसको भरने के बारे में जिला पूर्ति अधिकारी ने विस्तार से समझाया।