Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedचुलबुल पांडे, पहुंच गए हवालात

चुलबुल पांडे, पहुंच गए हवालात

इलाहबाद|| उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में एक युवक को दबंग में सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे की नकल करना भारी पड़ गया। जनाव चुलबुल पांडे बनकर झाड़ रहे थे रौब लेकिन चढ़ गए असली पुलिस वालों के हत्थे।

इलाहबाद में संजय नाम के युवक ने पुलिस की वर्दी खरीदी और बन गया चुलबुल पांडे। उसने एक पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी बनाया और रौब झाड़ने के लिए तमाम बड़े पुलिस अधिकारियों के नंबर भी अपनी डायरी में लिख लिए।

चुलबुल पांडे बने संजय की पोल एक चाय की दुकान वाले ने खोल दी। वर्दी पहनकर चुलबुल ने चाय तो पी ली लेकिन पैसे देने की बात पर रौब झाड़ने लगा। इस पर चाय वाले ने असली पुलिस बुला ली और चुलबुल को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस हिरासत में संजय ने बताया कि वो दबंग में सलमान खान के किरदार से प्रभावित होकर पुलिस की वर्दी का रौब झाड़ रहा था। उसे अपनी गलती का कोई अहसास भी नहीं हुआ। उसका कहना है कि वो हमेशा से ही पुलिस वाला बनना चाहता था। फिलहाल चुलबुल बना संजय हवालात की हवा खा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments