खाकी का कहर: महंगी पड़ी विधायक की सिफारिश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बसपा सरकार में ठीक उल्टा हो रहा है पावर होने के कारण विधायकों पर पुलिस भारी पड़ रही है|

जिले की थाना मऊदरवाजा पुलिस ने विधायक की सिफारिश से खिसियाकर हिरासत में लिए गए लोगों को छोंड़ने के बजाय उन्हें संगीन धाराओं में जेल भेज दिया| पुलिस ने नगर के मोहल्ला बजरिया निहाल्चंद्र निवासी बंटी गुप्ता तथा बजरिया हरलाल निवासी राजेश उर्फ़ राजा की जुएँ में गिरफ्तारी के दौरान ११० -११० ग्राम नशीला पाउडर की बरामदगी दर्शाई|

पुलिस ने आरोपियों का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया| हलवाई बंटी ने बताया कि आज मेरे छोटे भाई मुकेश के बेटे का जन्मदिन है| बीते दिन मै अपने दोस्त को दावत देने गया था तभी पुलिस पकड़कर थाने ले गयी| मेरी पैरवी में माँ एमएलसी मनोज अग्रवाल से मिली| मनोज ने थाना फोन करने के बाद माँ को मुझे लाने के लिए थाने भेजा इसी दौरान एसओ कमरुल हसन खान ने जुएँ के अलावा नशीला पाउडर भी लगा दिया|

पीड़ित बंटी ने बताया कि पुलिस ने मेरे पास तलाशी में निकले ५ हजार रुपये हड़प लिए| राजा ने बताया कि मेरे पास ४८०० रुपये थे पुलिस ने उन रुपयों की बरामदगी नहीं दिखाई|