नाम नहीं लिख पाए बाल सदन के बच्चे

Uncategorized

आगरा: बाल सदन के अनाथ बच्चों को महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और अंबेडकर जैसे महापुरुषों की जानकारी नहीं है। गिनती और ककहरा तक उन्हें ठीक से नहीं आता। शनिवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के रजिस्ट्रार ने बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही पर अधीक्षिका को आड़े हाथ लिया।

रजिस्ट्रार बीके साहू और बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती कमलेश ने बच्चों से एकांत में मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से खानपान, साफ सफाई, पढ़ाई लिखाई और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली। तमाम बच्चे एबीसीडी नहीं सुना पाए, तो तमाम अपना नाम तक नहीं लिख सके। रजिस्ट्रार ने बाल सदन के दस्तावेजों, खानपान और अन्य सुविधाओं की जांच की।

इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, जिला प्रोबेशन अधिकारी दिलीप कुमार, सदन की अधीक्षिका रेनू बाला समेत तमाम कर्मचारी मौजूद थे।