साधू व चेली की मंदिर में गला रेतकर हत्या

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर पुलिस ढिंढोले पीटती रहती है और आये दिन हत्या जैसी जघन्य घटनायें घट रही हैं। अपराधी बड़ी ही सफाई के साथ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में भी कामयाब नहीं हो पा रही है। बुधवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा एक साधू व साध्वी की गला रेतकर मंदिर में ही हत्या कर दी गयी। हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये।baba

पड़ोसी जनपद कन्नौज के कस्बा गुरसहायगंज के ग्राम पाठकपुरवा निवासी साधु महेश पाठक उर्फ श्रीराम चैतन्य पुत्र श्रीराम पाठक उम्र 55 वर्ष रायबरेली निवासी चेली कमला देवी उम्र लगभग 65 वर्ष के साथ मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम बीघामऊ शीतलादेवी मंदिर में रह रहे थे। मंदिर में साधु व साध्वी एक साथ ही पूजा पाठ इत्यादि करते थे।

बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा साधु महेश पाठक उर्फ श्री राम चैतन्य व चेली कमला देवी की गला रेतकर हत्या कर दी। प्रातः तकरीबन सात बजे ग्राम भूड़ नगरिया से एक युवक अनूप पुत्र बेचे सिंह साधू श्रीराम चैतन्य के लिए केले लेकर गया तो उसने दोनो के शव पड़े देखे। वृद्व चेली कमला देवी का शव चारपाई पर क्षतिविक्षत पड़ा था। पास में ही पड़े तख्त पर साधू श्रीराम चैतन्य की लाश भी पड़ी थी। आश्रम का बरामदा खून से लाल था। घबड़ाये अनूप ने मामले की सूचना आश्रम के निकट स्थित विद्यालय के अध्यापकों को दी। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गयी।

sp jogendra kumarक्षेत्र में हत्या को लेकर सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राम भवन चौरसिया, मोहम्मदाबाद, जहानगंज पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम भी पहुंच गयी। स्वाट टीम को भी बुला लिया गया. पुलिस को घटना स्थल से कमला के पुत्र अबधेश सिंह उर्फ़ बबलू का ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद हुआ है। स्थानीय लोगो ने बताया कि बबलू अक्सर आश्रम में आया करता था. तकरीबन १० दिन पूर्व बबलू माँ से मिलने शीतला देवी आश्रम बीघामऊ आया था. पुलिस ने दोनों शवो को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

मूल रूप से रायबरेली की रहने वाली कमला देवी के पति की तीस वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है। कमला के दो पुत्र थे, जिनमें बड़े पुत्र अशोक की हत्या आठ साल पहले कर दी गयी थी। छोटा पुत्र बबलू वर्तमान में शिकोहाबाद में रह रहा है। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने में जुट गयी है। पुलिस अधीक्षक ने हत्या की रिपोर्ट तत्काल दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।