गार्ड इकरार हत्याकाण्ड: आठ दिनों बाद आखिर जबर सिंह रिहा

Uncategorized

FARRUKHABAD : मोबाइल टावर गार्ड इकरार की हत्या के मामले में हिरासत में लिये गये जबर सिंह पुत्र दयाराम पाल को पुलिस ने आखिर आठवें दिन छोड़ दिया। पुलिस अभी तक घटना के कारण को सार्वजनिक नहीं कर पा रही है।NANHE PAL

विगत एक अक्टूबर को शहर क्षेत्र के मोहल्ला कछियाना के पीछे टाटा डोकोमो के टावर पर ईंट से सिर कुचलकर व डीजल डालने के बाद टावर के गार्ड 25 वर्षीय इकरार पुत्र मोहम्मद इवरार की हत्या कर दी गयी थी। तब से लेकर पुलिस घटना के खुलासे को लेकर हाथ पैर मार रही है। पूर्व में सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी को हिरासत में लेने की बात कही गयी थी लेकिन उसका भी अभी तक कोई अता पता नहीं चल रहा है। घटना के कारणों को पहले ही प्रकाशित किया जा चुका है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

आठ दिन से पुलिस हिरासत में बैठे जबर सिंह उर्फ नन्हें के विषय में जेएनआई ने सोमवार को खबर प्रकाशित की थी। उसके बाद पुलिस ने जबर सिंह को मंगलवार को छोड़ दिया। इस सम्बंध में शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि नन्हें को पूछताछ के लिए लाया गया था। विवेचना में उसका कोई हाथ नजर नहीं आया। जिससे उसे छोड़ दिया गया।