नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2014 का घमासान अभी से शुरू हो गया है। कांग्रेस बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मुकाबले के लिए कमर कस रही है। बेशक राहुल गांधी मोदी पर सीधा हमला नहीं बोल रहे हों, लेकिन कांग्रेस नेता मोदी को चुनौती दे रहे हैं। वित्त मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि मोदी अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जितने ताकतवर नहीं हैं। ऐसे में मोदी का कांग्रेस से कोई मुकाबला नहीं है।
http://jnilive.mobi/wp-content/uploads/2013/02/chidu_650_022713110456.jpg
रायटर्स को दिए इंटरव्यू में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने राहुल गांधी की बात को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस मुकाबले के लिए अभी मैदान नहीं उतरी है। वैसे भी उनकी पार्टी मोदी को मुकाबले से बाहर मान रही है। चिदंबरम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी से कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं हो सकता है। यही नहीं, चिदंबरम मोदी को अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी की तुलना में कमजोर मानते हैं। चिदंबरम ने ये जरूर माना कf शहरी युवाओं में मोदी का क्रेज है, लेकिन वो अटल-आडवाणी के मुकाबले में कमजोर नेता हैं।
उन्होंने कहा कि जहां तक चुनाव में भ्रष्टाचार का मुद्दा होगा तो उसमें बीजेपी शासित प्रदेश छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश और कर्नाटक का भी जिक्र होगा। इसके अलावा अगर मोदी खुली बहस करेंगे तो उसके लिए भी कांग्रेस तैयार है, बहस केवल हिंदी में नहीं होगी, तमिल, तेलुगु, असमिया और बंगाली में भी मोदी को कांग्रेस से बहस करनी होगी।
जहां एक और बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। एनडीए के पीएम उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तबाड़तोड़ रैलियां करने में जुटे हैं। वहीं कांग्रेस अपनी चुनावी रणनीति बना रही है। हाल ही में गुजरात में एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि अभी कांग्रेस लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मैदान में नहीं उतरी है, जब उतरेगी तो सबको पता चल जाएगा। फिर मुकाबले की बात होगी।