चुनाव प्रचार बंद: २ लाख मतदाता खोलेंगे प्रत्याशियों के किस्मत का ताला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव के चौथे चरण में विकास क्षेत्र के 344 बूथों पर दो लाख सात हजार मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है।

क्षेत्र की 82 ग्राम पंचायतों के लिए प्रधान पद पर 923, बीडीसी के 565 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के 995 प्रत्याशी चुनावी जंग में किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान के लिए क्षेत्र में 145 मतदान केंद्रों पर 344 बूथ बनाये गये हैं। 56 अति संवेदनशील, 63 संवेदनशील तथा 26 सामान्य मतदान केंद्र हैं।

25 अक्टूबर को क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन ने काफी कड़ी व्यवस्था की है। पोलिंग स्टेशनों पर तैनात पुलिस फोर्स के अलावा क्षेत्र में 37 क्लस्टर मोबाइल, 10 जोनल व पांच सुपर जोनल अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर हर 10 मिनट में क्लस्टर मोबाइल पहुंचेगी। एसडीएम सदर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, क्लस्टर मोबाइल व अन्य अधिकारियों ने पोलिंग स्टेशनों का जायजा लिया।

प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर ने बताया कि चुनाव के दिन क्षेत्र में बिना पास के कोई वाहन नहीं चलेगा। बाहरी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए थाना क्षेत्र में सात बैरियर लगाये जायेंगे। थाना क्षेत्र में 24 क्लस्टर मोबाइल, 6 जोनल अधिकारी मोबाइल व तीन सुपर जोनल अधिकारी मोबाइल तैनात किये गये हैं।