संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से बालिका घायल

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : संदिग्ध परिस्थितियों में तमंचे से गोली चल जाने से आठ वर्षीय बालिका गम्भीर रूप से घायल। बालिका को घंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज से सटे गांव अहमदगंज निवासी धर्मेन्द्र ने अपने आठ वर्षीय पुत्र मधुल्ला से कहा कि चारपाई से तमंचा उठाकर अंदर रख दे। जिस पर अबोध बालक ने पास में खेल रही अपनी छोटी बहिन मोहनी की कनपटी पर तमंचा रख कर कहने लगा मार दूँ,अचानक तमंचे का टाइगर दब गया जिससे फायर हो जाने से उसकी बहिन गम्भीर रूप से घायल हो गई। जैसे ही फायर की आवाज सुनी वैसे ही उसके पिता घर की तरफ दौड़े तो देखा कि उसकी पांच वर्षीय पुत्री खून से लथपथ जमीन पर गिरी हुई थी। आनन-फानन में उसे नगर के सीएचसी लाया गया। जहां प्रथम उपचार के बाद उसे डा०राममनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। घटना की जानकारी पर कुंआखेड़ा चौकी इंचार्ज आरएस जादौन घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने मौके से एक 315 बोर का तमंचा व खोखा बरामद कर लिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

शराबी ने पेड़ से लटककर लगाई फांसी, मौत
थाना क्षेत्र कम्पिल के गांव निजामुद्दीनपुर निवासी पप्पन पुत्र ननकू शराब पीने का आदी था। उसके शराब पीने को लेकर उसका अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था। पप्पन कम्पिल के नागिन बैंड में काम करता था। बीती रात भी वह शराब पीकर घर आया पति को शराब के नशे मंे धुत देखकर पत्नी ने उसे शराब पीकर घर न आने की बात कही इसी बात पर पति-पत्नी में तकरार होने लगी। रात में जब सब सो रहे थे पत्नी से नाराज पप्पन चुपचाप उठा और घर के आंगन में खड़े नीम के पेड़ में फंदा डालकर उसने स्वंय को फांसी लगा ली। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सुबह जब परिजनो को उसके फांसी लगाने का पता चला तो घर में कोहराम मच गया।