राशन कार्ड नवीनीकरण स्थगित, पुनिरीक्षण प्रक्रिया के साथ अब ऑनलाइन जारी होंगे राशन कार्ड

Uncategorized

ration card 2फर्रुखाबाद: खाद्य सुरक्षा बिल को लागू किए जाने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके चलते ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत करने को अभियान चलाकर सभी राशन कार्डों का डिजिटाइजेशन 30 नवंबर तक पूरा कराया जाएगा। इसके बाद 15 दिसम्बर 2013 तक सभी राशन कार्ड धारको को ऑनलाइन प्रिंटेड राशन कार्ड उपलब्ध करा दिए जायेंगे| उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने और मोनिटर करने का आदेश 01/10/2013 को भेजा गया है|

बैंक खाता संख्या मय आईऍफ़सी कोड भी होगी दर्ज-
नयी प्रक्रिया में वर्तमान राशन कार्डधारकों से जुड़ी अतिरिक्त सूचनाओं को राशन विक्रेताओं के माध्यम से प्रिंटेड प्रोफार्मा फॉर्म से अपडेट करवा कर इसकी फीडिंग कंप्यूटर में दर्ज होगी। जिले के सभी राशन कार्ड धारकों के गांव का नाम, बैंक खाता नंबर व विवरण, निर्वाचक फोटो पहचान पत्र संख्या का विवरण, न्यूनतम एक मोबाइल नंबर तथा कार्डधारक के दर्ज परिवार के प्रत्येक सदस्य की जन्मतिथि व वर्ष से जुड़ी सूचना को एकत्रित कर उसे अपडेट किया जाएगा। राशन कार्ड धारकों की इन सूचनाओं को राशन दुकानदारों के माध्यम से अभियान से जुड़े विभागीय कर्मचारी अपडेट कर प्राप्त करेंगे। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी के आदेशानुसार इसमें लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, आपूर्ति लिपिक व् आपूर्ति निरीक्षको की ड्यूटी लगायी जाएगी|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
फिलहाल वर्तमान में चल रही राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया स्थगित रहेगी| पुनिरीक्षण कार्यक्रम के दौरान डुप्लीकेट और अमान्य कार्ड निरस्त किये जायेंगे| उनके स्थान पर नए राशन कार्ड बनेगे| डुप्लीकेट और अमान्य कार्डो को निरस्त करने का काम एनआईसी के जिम्मे होगा| पुराने राशन कार्डधारकों की सूचनाओं को डिजिटाइजेशन द्वारा अपडेट कर ऑनलाइन करने के बाद ही अब अगले साल ही नए राशन कार्ड बनवाने का अभियान चलेगा। कंप्यूटरीकृत सूचनाओं के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी हर सूचनाओं को 30 नवंबर तक सिस्टम से जोड़ कर ऑनलाइन करने का लक्ष्य रखा गया है।

शासन के आदेशो के अनुसार नया घोषित कार्यक्रम 05/10/2013 से शुरू होगा| 07/10/2013 तक जिलाधिकारी स्तर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में 4-4 दिन का कैम्प लगाने का कार्यक्रम जारी किया जायेगा| प्रतिदिन एक कैम्प में 400 कार्ड बनाना अपेक्षित किया गया है| छूटे हुए व्यक्तिओ के लिए पुन: दो दिन का कैम्प लगाया जायेगा| इस प्रकार औसतन 1600 राशन कार्डो का विवरण उक्त 4 दिवसीय कैम्प में प्राप्त हो सकेगा| इन कैम्पों में एकत्र हुए डाटा तीन सप्ताह में इक्कठे किये जायेंगे| इसके बाद ये डाटा 30/11/2013 तक फ्रीज कर दिया जायेगा|

डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन जारी होने राशन कार्ड-
समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारिओ और खंड विकास अधिकारिओ को डिजिटल हस्ताक्षर निर्गत कराकर उन्हें खतौनी/आय, निवास, जाति प्रमाण पत्रों की तरह ऑनलाइन राशन कार्ड मुद्रण कराये जायेंगे|

सम्भवत: पुराने राशन कार्डधारकों के संबंध में एकत्रित की जा रही नई सूचनाओं को प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा बिल के क्रियान्वयन की तैयारी के बतौर माना जा सकता है।