FARRUKHABAD : दूसरों की सुरक्षा के लिए लगाये जाने वाले सिक्योरिटी गार्ड खुद अपनी सुरक्षा में नाकाम साबित हो गया। जहरखुरानी ने रोडवेज बस में सिक्योरिटी गार्ड की राइफल, नगदी व अन्य सामान उड़ा दिया।
पड़ोसी जनपद एटा के थाना नयागांव क्षेत्र के ग्राम भग्गू नगला निवासी रामवीर पुत्र सूबेदार दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। वह बस द्वारा अपने घर आने के लिए निकला था। रास्ते में जहरखुरानी ने उसे अपना शिकार बना लिया। सिक्योरिटी गार्ड को बेहोश कर उसकी लाइसेंसी राइफल व जेब में रखे 15 हजार रुपये गायब कर लिये गये।
बेहोशी हालत में बस उसे लेकर जब रोडवेज बस अड्डे पहुंची तो रामवीर को देखा। 108 एम्बुलेंस को सूचित किया गया। एम्बुलेंस के ईएमटी महेन्द्र सिंह को उसके पास से बैग व मोबाइल मिला। मोबाइल फोन से रामवीर के घर पर सूचना दी गयी। रामवीर के भाई सौदान सिंह आदि लोहिया अस्पताल पहुंच गये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
ट्रेन में भी युवक बना जहरखुरानी का शिकार
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम चौरसिया मझोला निवासी अंशुल शाक्य पुत्र ताम्बरध्वज पानीपत में नौकरी करता है। मथुरा से वह ट्रेन द्वारा कासगंज के लिए बैठा था। पड़ोस में बैठी एक वृद्व महिला ने उसे प्रसाद खिलाया। जिससे अंशुल बेहोश हो गया और उसके 3500 रुपये, दो मोबाइल व झोला गायब हो गये। अंशुल शाक्य को भाजपा नेता डा0 राघवेन्द्र राजपूत ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। अंशुल भाजपा नेता का रिश्तेदार है।