मोदी को मिली फूलबाग मैदान में रैली की इजाजत

Uncategorized

Narendra Modiलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित ऐतिहासिक फूलबाग मैदान में रैली करने की इजाजत दे दी गई है। इसकी मंजूरी जिला प्रशासन ने दी है। रैली के संबंध में मैदान को लेकर प्रशासन और बीजेपी नेताओं में टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी।

कानपुर में मोदी की रैली 15 अक्टूबर को होने वाली थी, लेकिन दशहरा और बकरीद का हवाला देकर उसे 19 तक बढ़ा दिया गया। बीजेपी नेताओं की कोशिश मोदी की रैली कानपुर के फूलबाग मैदान में कराने की थी, लेकिन प्रशासन इस पर राजी नहीं हो रहा था। बीजेपी नेताओं का मानना है कि फूलबाग में करीब पांच लाख लोग आसानी से एकत्रित हो जाएंगे और इसलिए यह मैदान मोदी की रैली के लिए उचित रहेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस मामले को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन और बीजेपी नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हुई लेकिन देर शाम तक असमंजस की स्थिति बनी रही। बीजेपी नेताओं और जिलाधिकारी के बीच देर रात दोबारा बैठक होने के बाद आखिरकार मोदी की रैली फूलबाग मैदान में कराने की मंजूरी प्रशासन ने दे दी। प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद अब बीजेपी उतर प्रदेश में मोदी की पहली रैली को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गई है।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बातचीत के बाद जिला प्रशासन ने मोदी की रैली फूलबाग मैदान में कराने की इजाजत दे दी है। अब इस मैदान में मोदी की रैली की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। यह प्रदेश की अब तक की ऐतिहासिक रैली होगी। गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और बीजेपी नेता वरुण गांधी की आगरा रैली पर प्रशासन ने शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए रोक लगा दी थी।

गौरतलब है कि यूपी में मोदी की आठ क्षेत्रिय रैलियां होंगी जबकि लखनऊ में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर से बीजेपी कार्यकर्ता राजधानी पहुंचेंगे।