FARRUKHABAD : पेशी से लौटते समय जरूरी सामान खरीदने को लेकर हुए विवाद से आक्रोषित शातिर कैदी ने दरोगा का हथकड़ी मारकर सिर फोड़ दिया व उसकी सुरक्षा में गये दो सिपाहियों से भी हाथापाई कर दी। पुलिस ने दरोगा सहित तीनो पुलिसकर्मियों का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया। वहीं जेल प्रशासन ने घायल कैदी का लोहिया अस्पताल में मेडिकल करवाया।
फतेहगढ़ पुलिस लाइन में तैनात दरोगा सरजू प्रसाद, सिपाही जगजीत सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार पुत्र मिश्रीलाल के साथ जिला जेल के शातिर कैदी विपुल उर्फ पपला पुत्र रूपराम निवासी उलियापुर कायमगंज को पेशी पर कायमगंज न्यायालय ले गये थे। साथ में केन्द्रीय कारागार का एक कैदी और था।
कायमगंज से ही पपला ने पुलिस से जरूरी सामान खरीदने की जिद की। लेकिन दरोगा सरजू प्रसाद और दोनो सिपाहियों ने सामान खरीदवाने से इंकार कर दिया। इस बात से कायमगंज में भी पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गयी थी। वापस आते समय सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ में कैदी को छोड़ने के लिए दरोगा सरजू प्रसाद जेल के अंदर चले गये। तभी कैदी पपला ने सिपाही जगजीत सिंह व अनिल कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। कैदी ने जरूरी सामान न खरीदने देने का आरोप लगाया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मारपीट के दौरान जेल के अंदर से दरोगा सरजू प्रसाद भी आ गये और बीच बचाव करने का प्रयास किया। इस पर आक्रोषित कैदी विपुल उर्फ पपला ने दरोगा के सिर में हथकड़ी मार दी। जिससे दरोगा का सिर फूट गया। सूचना मिलने पर भारी मात्रा में पुलिस सेन्ट्रल जेल गेट पर पहुंची और कैदी पपला को जिला जेल भिजवाया गया। जेल पहुंचने के बाद कैदी को घायल देख जिला जेल प्रशासन ने कैदी का भी मेडिकल करवाया।
विदित है कि 2003 में रहमान हत्याकाण्ड में तीन आरोपी बनाये गये थे। विपुल उर्फ पपला, रामकिशोर उर्फ झब्बू यादव निवासी जटवारा कायमगंज, रामधन्नी यादव निवासी रुटौल वर्तमान में तीनो आरोपी जेल में हैं। इस सम्बंध में पुलिस लाइन के आर आई ने बताया कि कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
आरोपी कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मंगलवार शाम दरोगा शरजू प्रसाद सी तहरीर पर आरोपी कैदी विपुल उर्फ़ पपला के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.