Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसपा नेता की माँ बीडीसी प्रत्याशी पुलिस शिकंजे में

सपा नेता की माँ बीडीसी प्रत्याशी पुलिस शिकंजे में

फर्रुखाबाद: बीडीसी दलित महिला प्रत्याशी सत्यवती को जब चुनाव क्षेत्र बदले जाने के मामले में न्याय नहीं मिला तो उसे आत्मदाह करने की चेतावनी देना काफी महँगा पडा. महिला थाना पुलिस ने प्रत्याशी को हिरासत में ले लिया है.

महिला थाना पुलिस ने आज कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस के सहयोग से छापा मारकर नोनम्गंज निवासी रामभरोसे लाल की पत्नी सत्यवती को पकड़ लिया. सत्यवती सपा नेता शिवसंत वर्मा की माँ हैं जिन्होंने बीडीसी का चुनाव लड़ने के लिए मसेनी पश्चिम क्षेत्र से नामांकन किया था. लेकिन उन्हें सोता बहादुरपुर पश्चिम क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए चिन्ह दिया गया.

निर्वाचन क्षेत्र बदले जाने पर सत्यवती ने ब्लाक बढपुर के निर्वाचन अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट हरिशंकर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी आरबी मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी से शिकायत की. श्री मिश्रा पर चुनाव चिन्ह ठीक करने के नाम पर ५ हजार रुपये माँगने का आरोप भी लगाया गया. पीड़ित महिला ने न्याय पाने के लिए चुनाव आयोग सहित आला अधिकारियों से शिकायत की. जब उसे कहीं से न्याय नहीं मिला तो आखिरकार उसने जिला निर्वाचन अधिकारी को फैक्स भेजकर आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दे दी. फैक्स की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हडकंप मच गया. अनहोनी घटना की आशंका को रोकने के लिए महिला को पकड़ने के निर्देश दिए गए.

Most Popular

Recent Comments