FARRUKHABAD : शिक्षा देने वाले गुरू ही जब शिष्यों को उण्डता के जिए मजबूर कर दें तो भविष्य चौपट होने से कोई बचा नहीं सकता। ऐसा ही फतेहगढ़ के म्युनिस्पल इंटर कालेज में इन दिनों हो रहा है। कालेज में प्रधानाचार्य पद की सीट को लेकर खींचतान मची हुई है। अध्यापकों के दो गुटों के बीच आये दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। बीते दिनों ही कालेज की प्रबंधक नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने विवाद को निबटाते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी थी। इसके बावजूद भी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इसी के चलते मंगलवार को म्युनिसपल कालेज के छात्रों ने वर्तमान प्रधानाचार्य रवीन्द्रनाथ द्विवेदी के विरोध में नारेबाजी व तोड़फोड़ शुरू कर दी। छात्रों का कहना था कि कालेज में न ही पेय जल की उचित व्यवस्था है और न ही बैठने वाले कक्षों में अब तक पंखों इत्यादि की व्यवस्था की गयी है। कालेज में शौचालय की भी दशा दयनीय है। बेहद गंदे शौचालय की बजह से उसमें जाने से छात्र कतराते हैं। छात्रों ने कालेज में पटिया इत्यादि तोड़फोड़ करने के बाद जाम लगाने का प्रयास किया। छात्रों द्वारा हंगामें व तोड़फोड़ की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत किया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
छात्रों द्वारा तोड़फोड़ करवाने के पीछे शिक्षकों के दो गुटों के बीच विवाद बताया जा रहा है। बीते लगभग दो माह से कालेज में नये प्रधानाचार्य की तैनाती की गयी है। जिससे कालेज में शिक्षकों का एक गुट खुश नहीं है। शिक्षकों के उकसाने पर ही छात्रों ने उग्र होकर तोड़फोड़ व जाम जैसी घटना को अंजाम दिया।