वाह रे लेखपाल, विधवा को भी न छोड़ा!

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में लेखपालों व उनके गुर्गों द्वारा आय प्रमाणप, मूल निवास, जाति प्रमाणपत्र इत्यादि पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर वसूली का धंधा चल रहा है यह बात अधिकारियों से भी छिपी नहीं है। लेकिन हद तो तब हो गयी जब लेखपाल द्वारा विधवा से 500 रुपये लेने के बाद भी पेंशन आवेदन पत्र पर रिपोर्ट नहीं लगायी।vidhava

शहर के मोहल्ला नरकसा निवासी विधवा सुनीता पत्नी स्व0 रमेशचन्द्र ने विधवा पेंशन प्राप्त करने हेतु आवेदन किया था। जिस पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल बलबीर सिंह ने विधवा से 500 रुपये ले लिये और अभी तक रिपोर्ट नहीं लगायी। 20 दिन होने के बाद भी जब विधवा को लेखपाल टरकाता रहा तो उसने तहसील दिवस में आकर शिकायत की।

[bannergarden id”8″][bannergarden id”11″]

तहसील दिवस में आवेदन पर कार्यवाही करते हुए अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। लेकिन विधवा के आवेदन पत्र को इंटरनेट पर फीड नहीं किया गया।vidhava aplication