बौद्ध महोत्सव को पंचायत चुनाव का ग्रहण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: विश्व विख्यात संकिसा में आयोजित भगवान वुद्ध के महोत्सव को पंचायत चुनाव् का ग्रहण लग गया है. इसके बाबजूद भी वौद्ध अनुयायियों ने हर्षोल्लास एवं धूम-धाम के साथ महोत्सव मनाया.

संकिसा मुक्त संघर्ष समिति के सयोंजक कामरेट कर्मवीर शाक्य, प्रोफ़ेसर शैतान सिंह शाक्य, सरिता शाक्य, लडैते लाल कठेरिया, बालकिशन शाक्य, राहुल शाक्य सैकंडों भन्ते, वौद्ध आदि समर्थक सुबह संकिसा गेस्ट हाउस से वौद्ध स्तूप के लिए पैदल रवाना हुए. इस दौरान पंचशील ध्वज लेकर चलने वालों ने “वौद्ध धर्म की क्या पहचान, मानव-मानव एक सामान”, जब तक सूरज चाँद रहेगा वौद्ध धर्म का नाम रहेगा.” आदि गगन वेदी नारे लगाए गए.

समर्थकों ने वौद्ध स्तूप की परिक्रमा करने के बाद स्तूप के नीचे ही मोमवत्ती लगाकर वुद्ध बंदना की. उसके बाद वौद्ध विकास परिषद् के सयोंजक डॉ मुंशीलाल शाक्य, लज्जाराम गुलशन, बेंचेलाल, सुधीर कुमार, परषोत्तम सिंह, राम रतन लाल शाक्य आदि ने भी स्तूप की परिक्रमा के पश्चात वुद्ध बंदना की.

माँ बिसारी देवी सेवा समिति के सयोंजक अलोक दीक्षित, प्रवीन दीक्षित, रजा राम कठेरिया, अर्जुन यादव आदि ने स्तूप पर जाकर भगवान् वुद्ध की मौसी बिसारी देवी को खीर खिलाकर पूजा अर्चना की. सीओ मोहम्दाबाद एस के मलिक, तहसीलदार सदर मोहमद इस्लाम फ़ोर्स के साथ स्थित का जायजा लेते रहे. उधर गेस्ट हॉउस के निकट लगाए गए विशाल पंडाल में डॉ. मुंशीलाल शाक्य ने दीप प्रज्वलित कर वौद्ध महोत्सव का शुभारम्भ किया. भन्ते गुणानंद, भन्ते ढंपकीरत, भन्ते करुना सागर, भन्ते रत्नकीर्त, भन्ते विजयशील आदि ने वुद्ध बंदना की. वक्ताओं ने भगवान् वुद्ध की इस स्वर्ग से अवतरित होने वाले स्थल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का आवाहन किया.

थाईलैंड से आये विदेशी पर्यटकों ने तैनेक्सी के नेतृत्व में पैदल स्तूप जाकर वुद्ध बंदना की. श्रीमती तैनेक्सी ने बताया कि यहाँ भगवान् वुद्ध के स्वर्ग से अवतरित होने के कारण पवित्र स्थान है.

पंचायत चुनाव होने के कारण बीते वर्षों के अपेक्षा इस वर्ष काफी कम वौद्ध समर्थक संकिसा पहुंचे. दुकानदारों ने बताया कि भीड़ कम जुटने के कारण व्यापार में घाटा होगा. पड़ोसी ब्लाक नबावगंज में आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है.