अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ की बैठक में वैचारिक क्रान्ति लाने पर जोर

Uncategorized

FARRUKHABAD : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ की आज नलकूप कालोनी में रविबार को हुयी बैठक में संघ के कर्मचारियों को वैचारिक क्रान्ति पैदा करने की जिम्मेदारी तय की गयी ।nanakchandra copy
बैठक में आरक्षण को सामाजिक बराबरी का प्रतिनिधित्व बताते हुए प्रान्तीय महामंत्री नानक चन्द्र कहा कि सामाजिक एवं शैक्षिणक स्तर से अनुसूचित जाति का पिछड़ापन की असमानता समाज से दूर न हो जाए तब तक संघ एकजुट होकर सवैधानिक ढंग से लडाई के लिये तैयार रहे । परन्तु लोग आर्थिक सम्पन्नता के बाद अपने लोगो को भूल जाते हैं जो गलत है। इस बात पर कर्मचारी विचार करे कि क्या वाकई में अनुसूचित जाति ,जनजाति एवं पिछडे वर्ग में आने वाली जातियों का सामाजिक स्तर उठ गया है. क्या वाकई में इन लोगों को समाज में इज्जत की नजर से देखा जा रहा है?तथा भारत में आरक्षण का प्रयोजन सिद्ध हो गया है? अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारियों को यह सोचना होगा कि समाज के लोगों को सामाजिक आर्थिक ,तथा शैक्षिक दशाओं में सुधार हेतु संविघान में प्रदत्त अधिकार नही मिल रहे है इन अधिकारों की प्राप्ति हेतु कर्मचारी संगठित होकर वैचारिक क्रान्ति पैदा करके सजग रहकर कार्य करे ।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 334 के अन्तर्गत दलित बर्ग के लिये प्रशासनिक ढॉचें में प्रतिनिधित्व का प्रावधान किया गया है तथा इसे लागू करने की भी समय सीमा निर्धारित थी परन्तु समय सीमा तक इसे लागू नही किया गया बल्कि दस -दस वर्ष समय बढाया गया साथ ही इसे पूरा तो करना दूर इस व्यवस्था को लागू तक सभी जगह नही कराया गया । आरक्षण दलितो की सामाजिक आर्थिक तथा राजनैतिक स्थित में सुधार हेतु बराबरी का प्रतिनिधित्व है जो एक समझैाता है । बैठक में 14 अक्टूवर को धम्म दीक्षा दिवस के अवसर पर संघ कार्यक्रम किये जाने का निर्णय लिया गया ।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिलाध्यक्ष सत्यपाल ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों से अपील है कि संघ को मजबूत बनाने के लिए सत्यनिष्ठा प्रदर्शित करके।आपका कर्तत्व है कि सदस्यता ग्रहण कर बैठको में नियमित उपस्थित रहकर जागरुक रहकर अपने अधिकारों की सुरक्षा करंे । बैठक में इंजीनियर दयानन्द ,प्रीतम सिंह,सतीश चन्द्र गौतम, प्रमोद कुमार,विनोद गौतम, सोनेलाल,राजेन्द्र प्रसाद,राजबहादुर, दीपक कुमार ,इंजीनियर अरविन्द कुमार,अशोक कुमार मौर्य, राहुल,रजनीश,मनोज कुमार,अरुण कुमार कमल, रामविलास, हंसराज,सुधीर कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये