Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedआज से फिर लगेंगी एंटी रैबीज वैक्सीन

आज से फिर लगेंगी एंटी रैबीज वैक्सीन

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के अधीक्षक ने अपर निदेशक कार्यालय से एंटी रैबीज की एक हजार वैक्सीन मंगवायी हैं। आज से कुत्ता काटने पर लोगों को एआरवी लगने लगेंगे।

गत शुक्रवार को लोहिया में एआरवी का स्टाक खत्म हो गया। इस कारण दूर दराज से आने वाले लोगों को बाजार से खरीदकर एआरवी लगवाने पड़ रहे थे। ‘जागरण’ ने इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

वरिष्ठ चिकित्सक डा.एनबी कटियार ने सीएमएस के हवाले से बताया कि अपर निदेशक स्तर पर एआरवी खरीद लिए जाने की जानकारी मिलते ही फार्मासिस्ट को एआरवी लेने कानपुर भेज दिया गया है। यहां शाहजहांपुर, हरदोई, एटा के भी मरीज आ जाते हैं। इसलिए एक हजार वायल मांगे गये हैं। गुरुवार से एआरवी (एंटी रैबीज वैक्सीन) लगने लगेंगे। इस बीच पता लगा है कि इमरजेंसी दवाओं की किट तक में एआरवी खत्म हो गई थी।

Most Popular

Recent Comments