Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeUncategorizedशहीद दिवस:शहीदों को अर्पित किए श्रद्धा-सुमन

शहीद दिवस:शहीदों को अर्पित किए श्रद्धा-सुमन

791 शहीदों को दी सलामी : हर साल शहीद दिवस पर पुलिस और सशस्त्र बलों के शहीद जवानों की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी के तहत आज सुबह करीब 9 बजे वीआईपी रोड पर स्थित 15वीं बटालियन के परेड ग्राउंड पर देशभर में शहीद हुए 791 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जवानों ने शस्त्र उल्टे रखकर अपने दिवंगत साथियों को नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किए।

रिटायरमेंट के बाद भी जुड़े हुए : परेड की सलामी आईजी पुलिस संजय राणा ने ली। वहीं, दिवंगत जवानों के नामों का वाचन 15वीं बटालियन के कमांडेंट आर.सी. पंवार ने किया। कार्यक्रम में जिला पुलिस, एसटीएफ, एपीटीसी, ट्रैफिक, क्राइम ब्रांच, फस्र्ट बटालियन, 15वीं बटालियन के आला अफसरों समेत इन विभागों के रिटायर्ड अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments