लोहिया ग्रामों की हालत पर मुख्य सचिव के सामने मौन दिखे अधिकारी

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में दो दिवसीय निरीक्षण के लिए आये मुख्य सचिव पीडब्लूडी संजीव कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों से सम्बंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में लोहिया ग्रामों के विकास कार्याे के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी मौन दिखायी दिये।dm pawan kumar - sachiv sanjeev kumar

बैठक में जल निगम के जेई से मुख्य सचिव के द्वारा पूछा गया कि लोहिया ग्रामों में आपका कार्य पूरा हुआ या नही ंतो जेई ने कोई जबाब नहीं दिया। जिस पर मुख्य सचिव संजीव कुमार ने कहा कि आप पढ़े लिखे नहीं हो क्या तो जेई ने कहा कि हमारे पास डिप्लोमा है। इसके बाद दूसरे अधिकारी ने भी जबाब दिया कि उनके पास भी डिप्लोमा है। वहीं हर अधिकारी से प्रश्न करने पर जिलाधिकारी स्वयं उत्तर देते हुए दिखायी दिये। कोई भी सम्बंधित अधिकारी सही जबाब नहीं दे सका।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मुख्य सचिव संजीव कुमार ने कहा कि लोहियाग्राम में कार्य पूरे हो चुके कि नहीं। इस पर अधिकारी जबाब देते तब तक जिलाधिकारी ने अपने शब्दों में जबाब देकर बला को टाल दिया। बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार सम्बंधित अधिकारियों को बचाते नजर आये। इस दौरान एडीएम आलोक कुमार, सीडीओ सुभाषचन्द्र , सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, एसडीएम अमृतपुर अरुण कुमार, एसडीएम कायमगंज बीडी वर्मा, डीडीओ प्रहलाद कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी आदि मौजूद रहे।